• Chhattisgarh
  • बड़ा उलटफेर : प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल बोले- देश मोदी-शाह को नहीं चाहता, PM शाम सात बजे जाएंगे BJP ऑफिस

बड़ा उलटफेर : प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल बोले- देश मोदी-शाह को नहीं चाहता, PM शाम सात बजे जाएंगे BJP ऑफिस

8 months ago
15

लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. अब तक के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, इस चुनाव में बीजेपी उम्मीद के मुताबिक, प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. जबकि बीजेपी को राज्य में भारी नुकसान हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जबकि शाम पांच बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. जबकि राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर जानकारी दे सकते हैं.लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई हो लेकिन उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है.
नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्‍होंने रायबरेली या वायनाड, व‍िपक्ष में या सरकार में रहेंगे,  हर एक सवाल का जवाब द‍िया. उन्‍होंने कहा, जनता ने भाजपा का ह‍िसाब कर दिया है. देश ने मोदी को नकार दिया है. यह चुनाव सिर्फ एक राजनीत‍िक दल के ख‍िलाफ नहीं था. एक दल, एक गर्वनमेंट स्‍ट्रक्‍चर, सीबीआई, ईडी और जूडिश‍ियरी के ख‍िलाफ हम लड़े. क्‍योंक‍ि इन संस्‍थाओं को मोदी और अम‍ित शाह ने कैप्‍चर किया.राहुल गांधी ने कहा, यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी. जब इन लोगों ने हमारे बैंक एकाउंट कैंसिल किए. कई मुख्‍यमंत्रियों को जेल में डाला तो मुझे यकीन हो गया था क‍ि ह‍िन्‍दुस्‍तान की जनता इनके इस कदम को सफल नहीं होने देगी. जनता को दिल से धन्‍यवाद. आपने संविधान बचाने का पहला और बड़ा कदम ले ल‍िया है. हम सरकारी एजेंसियों के ख‍िलाफ लड़े. जहां भी गठबंधन बना, हम एक होकर लड़े. कांग्रेस ने देश को एक नया विजन दे दिया है. हम उनके प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे. हमने जो वादे किए थे, वो पूरे करेंगे।
कल इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कल इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक है. जो गठबंधन के नेता तय करेंगे, वही आख‍िरी फैसला होगा. अपने साथियों और सहयोगियों से बात करने के बाद ही हम तय करेंगे कि सरकार बनाने के बारे में क्या करना है. कांग्रेस अकेली नहीं है. हमारे साथ कई अन्‍य दल हैं. उनके साथ बैठक करेंगे, क्‍योंक‍ि सचमुच में आज हमारे पास इसका जवाब नहीं है.रायबरेली या वायनाड, कहां से रहेंगे, इस सवाल के जवाब पर राहुल गांधी ने कहा, सोचकर फैसला लेंगे. दोनों जगह की जनता ने बहुत प्‍यार दिया है.
Social Share

Advertisement