• Chhattisgarh
  • बरसेगी राहत की फुहारें, मौसम होगा कूल, जानें छत्तीसगढ़ में कब आएगा मानसून

बरसेगी राहत की फुहारें, मौसम होगा कूल, जानें छत्तीसगढ़ में कब आएगा मानसून

8 months ago
23

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नौतपा के बीच कई इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ी रही है. भीषण गर्मी के बीच अब एक राहतभरी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि इस बार तय समय से पहले ही मानसून केरल में दस्तक दे सकता है. इसकी के साथ छत्तीसगढ़ में भी प्री मानसून की बरसात जल्द हो सकती है. मानसून की पहली राहतभरी फुहारें जशपुर में पड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो 13 जून को मानसून जगदलपुर से होते हुए छत्तीसगढ़ में एंटर कर सकता है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 16 जून को मानसून छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटर कर सकता है. इसके साथ ही 21 जून को मानसून के अंबिकापुर में प्रवेश करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव होने का अनुमान है.

केरल पहुंचा मानसून
मानसून ने केरल के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है. खास बात यह है कि मौसम विभाग के अनुमान से एक दिन पहले ही मानसून केरल पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने 31 मई तक मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान लगाया था. इस बार समय से पहले ही केरल में बरसात शुरू हो गई. कुछ दिनों तक यहां प्री मानसून की बारिश हुई. समय से पहले मानसून के पहुंचने के अच्छा संकेत भी माना जाता है.

जल्द बदलेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा बारिश हो सकती है. देखा जा रहा है कि पिछले साल की तुलना में मानसून प्रदेश में कुछ दिन पहले ही प्रवेश कर रहा है. फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है. कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश भी हो सकती है. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, बलौदाबाजार, सक्ती, मानपुर, अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांल, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मनेंद्रगढ़, चिरमिी, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर जिले में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. तो वहीं बस्तर संभाग में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर, सुकमा और कोण्डागांव में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 4 जून तक बस्तर में प्री मानसून का असर दिख सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 1 जून को अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Social Share

Advertisement