• Chhattisgarh
  • राजधानी के टिंबर मील में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, भारी मात्रा में रखी लकड़ियां जलकर खाक..

राजधानी के टिंबर मील में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, भारी मात्रा में रखी लकड़ियां जलकर खाक..

8 months ago
19

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में गुरुवार की सुबह भनपुरी स्थित टिंबर मील में भीषण आग लग गई। लकड़ी के दरवाजे बनाने वाली फैक्ट्री में धूप में रखे लकड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतने तेजी से फैली कि सारी लकड़ियां जलकर राख हो गई।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

बता दें, फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंची खमतराई थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अब तक नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग

वहीं प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ रहे तापमान और भीषण गर्मी के चलते लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं।  बिलासपुर में भी बीते दिन बुधवार को मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास रखी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। आग लगते ही आस-पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाया। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई थी।

Social Share

Advertisement