• Chhattisgarh
  • गलत पर्चा बांटने पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, एनटीए ने कहा-प्रकरण सुलझाने बनाई विशेषज्ञ समिति

गलत पर्चा बांटने पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, एनटीए ने कहा-प्रकरण सुलझाने बनाई विशेषज्ञ समिति

8 months ago
35

बिलासपुर। नीट परीक्षा में गलत पर्चा बांटने के मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान एनटीए ने अपने जवाब में कहा कि प्रकरण सुलझाने एक विशेषज्ञ समिति बनाई गई है, जिसमें संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भी शामिल किए गए हैं. यह समिति छात्रहित का ध्यान रख जल्द निर्णय लेगी. बता दें, कि नीट की परीक्षा में प्रश्नपत्रों का गलत सेट वितरित कर दिया गया था. बाद में सही पेपर बांटने की प्रक्रिया में प्रतियोगियों का काफी समय बर्बाद हुआ. इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए एनटीए के वकील से निर्देश लेकर जवाब देने को कहा था.

बता दें कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बालोद में नीट की परीक्षा के दौरान यह गड़बड़ी हुई थी. परीक्षा के दिन दोपहर 2 बजे, भारतीय स्टेट बैंक बालोद से प्राप्त प्रश्न पत्रों का पहला सेट वितरित किया गया था, जो कि सही नहीं था. परीक्षा आयोजित कर रहे केंद्र को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने केनरा बैंक, बालोद से प्राप्त प्रश्न पत्रों का एक और सेट फिर से उसके 40-50 मिनट बाद वितरित किया. प्रश्न पत्र के दूसरे सेट में ओएमआर शीट का एक अलग सेट जुड़ा हुआ था, जिसे उम्मीदवारों को दोबारा भरना था, जिसकी वजह से उम्मीदवारों का समय बर्बाद हुआ, जिसे लेकर लिपिका सोनबोइर व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है.

Social Share

Advertisement