• Chhattisgarh
  • बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट : अब खुली नींद..तीन घंटे बाद पहुंचे कलेक्टर, 4 घंटे बाद पहुंची दमकल गाड़ियां, पूर्व CM ने 12 श्रमिकों के निधन पर जताया दुख

बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट अपडेट : अब खुली नींद..तीन घंटे बाद पहुंचे कलेक्टर, 4 घंटे बाद पहुंची दमकल गाड़ियां, पूर्व CM ने 12 श्रमिकों के निधन पर जताया दुख

8 months ago
39

बेमेतरा। बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह ब्लॉस्ट में 8 से  10 से लोगों के मारे जाने की  खबर  है। अब घटना के बाद भी बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं 4 घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है।

पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से 10-12 श्रमिकों के असामयिक निधन का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर से मृतात्माओं को सद्गति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सूचना है कि 3 घंटे तक बचाव दल नहीं पहुँचा है। शासन, प्रशासन बचाव कार्य सुनिश्चित करे एवं पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दे। ॐ शांति:

 

Social Share

Advertisement