• Chhattisgarh
  • भारत में इन चार स्कीम्स में करें निवेश, अच्छे रिटर्न के साथ मिल रहे ये शानदार फायदे

भारत में इन चार स्कीम्स में करें निवेश, अच्छे रिटर्न के साथ मिल रहे ये शानदार फायदे

8 months ago
17

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत सरकार के तरफ से कुछ ऐसी स्कीम्स चलाई जाती हैं, जो सेफ और कई बार तो बैंक के एफडी से भी अधिक रिटर्न देती है. आज हम आपको हर उम्र वर्ग के लिहाज से बेस्ट 4 ऐसी सरकारी स्कीम्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके निवेश विकल्प को लेकर जारी कंफ्यूजन को खत्म कर देगा.

भारत में जब बात सुरक्षित निवेश की होती है तो पहला ध्यान फिक्स्ड डिपॉजिट पर जाता है, जो बैंकों द्वारा प्रोवाइड कराया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत सरकार के तरफ से कुछ ऐसी स्कीम्स चलाई जाती हैं, जो सेफ और कई बार तो बैंक के एफडी से भी अधिक रिटर्न देती है. आज हम आपको हर उम्र वर्ग के लिहाज से बेस्ट 4 ऐसी सरकारी स्कीम्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके निवेश विकल्प को लेकर जारी कंफ्यूजन को खत्म कर देगा.

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम

इसे 500 रुपए जमा करके खोला जा सकता है और इसमें कोई अधिकतम जमा राशि नहीं है. यदि वित्तीय वर्ष के अंत में खाते की शेष राशि 500 रुपए तक नहीं बढ़ाई जाती है, तो अकाउंट मेंटेनेंस शुल्क के रूप में 50 रुपए काट लिया जाता है. जब खाता में बचा हुआ बैलेंस ‘शून्य’ हो जाता है तो अकाउंट खुद से ही बंद हो जाता है. इस खाते में निवेश पर सालाना 4 फीसदी का रिटर्न मिलता है, जो किसी सरकारी स्कीम में सबसे कम है.

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट

कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 1,000 और 100 रुपए के गुणक में जमा करके खाता खोल सकता है. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. ब्याज जमा की समय अवधि के आधार पर निर्धारित की जाती है. एक साल की जमा राशि पर निवेशकों को 6.9 प्रतिशत, दो साल पर 7 प्रतिशत, तीन साल पर 7.1 प्रतिशत और 5 साल पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिलता है.

किसान विकास पत्र स्कीम

यह खाता न्यूनतम 1,000 और 100 रुपए के गुणक में निवेश करके खोला जा सकता है. कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इस योजना पर ब्याज सालाना 7.5 प्रतिशत के चक्रवृद्धि रूप में मिलता है. खास बात यह है कि अगर आप इसमें एक बार निवेश करते हैं तो आपके द्वारा निवेश की गई राशि 9 साल और 7 महीने में दोगुनी हो जाती है.

सुकन्या समृद्धि स्कीम

यह खाता एक वित्तीय वर्ष में एकमुश्त या कई किश्तों में न्यूनतम 250 रुपए, लेकिन अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश करके खोला जा सकता है. इस योजना पर दिया जाने वाला ब्याज 8.2 प्रतिशत सालाना है.

Social Share

Advertisement