• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में नक्सली ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में नक्सली ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

8 months ago
14

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोलनाई और टेटराई गांव के मध्य वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार रात सुरक्षाबलों को रवाना किया गया था।

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की
दल जब आज सुबह तोलनाई और टेटराई गांव के मध्य वन क्षेत्र में पहुंचा तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक नक्सली का शव, एक बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्त की जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
इस साल 105 नक्सली मारे गए
इस घटना के साथ ही इस साल राज्य में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 105 नक्सली मारे जा चुके हैं। इससे पहले 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे। वहीं 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे। इससे पहले सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को राज्य के कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल समय-समय पर अभियान चलाते रहते हैं। वनों में छिपे नक्सलियों के खिलाफ कई बार कार्रवाई भी हुई है।
Social Share

Advertisement