• Chhattisgarh
  • राहुल गांधी संग बहस के निमंत्रण को युवा माेर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने किया स्‍वीकार, बीजेपी की ओर से इस शख्स को किया नामित

राहुल गांधी संग बहस के निमंत्रण को युवा माेर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने किया स्‍वीकार, बीजेपी की ओर से इस शख्स को किया नामित

8 months ago
16

सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के दो पूर्व जजों और एक संपादक ने राहुल गांधी और पीएम मोदी को डिबेट के लिए एक मंच पर बुलाने का न्योता दिया था. जिस पर भारतीय जनता युवा माेर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनौती को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने एक पत्र लिखकर राहुल गांधी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खुली बहस के न्योते पर बीजेपी की ओर से एक शख्स का नाम आगे किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने जवाब दिया. उन्होंने एक्स पर लेटर शेयर करते हुए लिखा, कि प्रिय राहुल गांधी, भारतीय जनता युवा माेर्चा ने आपके साथ बहस करने के लिए हमारे उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश पासी (एससी) समुदाय के एक युवा और शिक्षित नेता हैं, जिनके समुदाय की संख्या रायबरेली में लगभग 30 फीसदी है. यह एक राजनीतिक वंशज और एक आम युवा के बीच एक समृद्ध बहस होगी।

Social Share

Advertisement