- Home
- Chhattisgarh
- खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध परिवहन करते 14 वाहन जब्त
खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध परिवहन करते 14 वाहन जब्त
जिले के खनिज अमले ने अवैध रेट परिवहन के मामले में सरकंडा, मस्तूरी, कोटा, चकरभाठा,कोनी,सेंदरी, लोफंदी, कछार,निरतू, घुटकू क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। खनिज विभाग की टीम ने अवैध परिवहन करते 12 मामले दर्ज कर 14 गाड़ियों को जब्त किए है।
दरअसल, इन क्षेत्रों में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करते अमले को 2 ट्रेक्टर कोनी थाना में, 2 ट्रेक्टर कोटा थाना में, 1 ट्रेक्टर सकरी थाना में, 1 ट्रेक्टर सरकंडा थाना में और 3 हाईवा रेत लावर बैरियर में अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज निम्न श्रेणी चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 2 हाईवा एवं ईंट मिट्टी का 1 माजदा जब्त कर खनिज जांच चौकी में अभिरक्षा में रखा गया है।
वहीं ग्राम बिरकोना मे खनिज मिट्टी और मुरूम के अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर 1 पोकलेन को सील किया गया एवं 2 हाईवा को जब्त कर कोनी थाना में अभिरक्षा मे रखा गया है।
उपरोक्त सभी वाहन मालिकों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। कुल 12 प्रकरण दर्ज कर 14 वाहनों को जप्त किया गया है।