• Chhattisgarh
  • स्लग, रायपुर में हो रहा पहली बार एमएमए का नेशनल चेम्पियनशिप

स्लग, रायपुर में हो रहा पहली बार एमएमए का नेशनल चेम्पियनशिप

9 months ago
15

एमएमए नेशनल चेम्पियनशिप का आगाज बीते दिनों 8 तारीख से छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हो गया है जिसमे पहली बार एम एम ए का सातव नेशनल चैंपियनशिप 8 से 12 माई 2024 को हो रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ वासियों को खिलाड़ियों का लाइव एक्सन देखने को मिलेगा 8 माई से प्रारंभ होने वाले इस चेम्पियनशिप में पूरे देश के छोटे बड़े राज्यो से जैसे कि देल्ही,मणिपुर, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम, तेलंगाना, असम ,छत्तीसगढ़ जैसे और कई अन्य 28 राज्यो से लगभग 500 सौ खिलाड़ी हिस्सा लिये है और अपना जौहर दिखाएंगे.

Social Share

Advertisement