• Chhattisgarh
  • कक्षा 12वीं में करीब 20 प्रतिशत छात्र हुए फेल, 34 फीसदी स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन से पास, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी

कक्षा 12वीं में करीब 20 प्रतिशत छात्र हुए फेल, 34 फीसदी स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन से पास, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी

9 months ago
13

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार के 12वीं कक्षा के परिणाम में 80 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं. वहीं करीब 20 प्रतिशत छात्र फेल हुए हैं. जिसमें से सिर्फ 34 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. बता दें कि वर्ष 2024 के परीक्षा 12वीं में कुल 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. जिनमें से 1,13,210 बालक और 1,45,494 बालिकाएं सम्मिलित हुई. इनमें से 2 लाख 58 हजार 575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए.

घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है. जो परीक्षा देने वालों की संख्या के आधार से कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पास बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 और बालकों का प्रतिशत 76.91 है. परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है. द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है. वहीं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है. 05 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं. 22,232 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है. कुल 129 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गए हैं. जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं. साथ ही 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है.

बता दें कि वर्ष 2023 में 12वीं की मुख्य परीक्षा में कुल 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिनमें से 1,43,919 बालक और 1,79,706 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं. सम्मिलित परीक्षार्थियों के पास होने का प्रतिशत 79.96% था. इस प्रकार पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 2478 और हायर सेकण्डरी में 2353 परीक्षा केंद्र तथा 34 समन्वय केंद्र बनाए गए थे. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 और हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गए हैं. वर्ष 2023 में हाईस्कूल परीक्षा में 1286 और हायर सेकण्डरी परीक्षा में 1913 कुल 3199 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया था.

यहां देखें 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे-

10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाईट https://cgbse.nic.in, https://cg.results.nic.in और https://results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.

Social Share

Advertisement