• Chhattisgarh
  • शराब घोटाला : कोर्ट ने पप्पू ढिल्लन को 16 मई तक न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

शराब घोटाला : कोर्ट ने पप्पू ढिल्लन को 16 मई तक न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

9 months ago
10

शराब घोटाला मामले में कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 16 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

बता दें कि ACB और EOW की टीमें बुधवार सुबह करीब 4-5 गाड़ियों में भिलाई नेहरू नगर पहुंची थी और ढिल्लन व विजय भाटिया के घर छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि टीम पंचनामा कार्रवाई कर सील किए गए कमरों और अलमारी की तलाशी ले रही है. इसके बाद जो भी दस्तावेज या सबूत मिलेंगे, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. ये चौथी बार है जब पप्पू ढिल्लन के घर में एसीबी ने छापेमारी की है. इससे पहले ईडी की टीम भी यहां छापा मार चुकी है.

Social Share

Advertisement