• Chhattisgarh
  • तीसरे चरण की वोटिंग के लिए बंटी मतदान सामग्री, रवाना हुए दल, MP-छत्तीसगढ़ में कल इन सीटों पर होगी वोटिंग

तीसरे चरण की वोटिंग के लिए बंटी मतदान सामग्री, रवाना हुए दल, MP-छत्तीसगढ़ में कल इन सीटों पर होगी वोटिंग

9 months ago
15

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मंगलवार, 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान सामग्री के वितरण का काम सोमवार सुबह से शुरू हो चुका है. सुबह से ही मतदान दलों और अधिकारियों की भीड़ मतदान सामग्री के लिए जुटी हुई थी. कई मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर मतदान सामग्री के वितरण के बाद मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है.

बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश भर की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह जैसे कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.

रविवार शाम को थमा प्रचार

मंगलवार, 7 मई को होने वाले मतदान के लिए रविवार शाम को चुनावी शोर थम गया. जिस सीटों पर तीसरे चरण के तहत मतदान होना है उनमें शाम पांच बजे के बाद चुनावी प्रचार पूरी तरह रुक गया. जिसके बाद सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है. मतदान सामग्री के वितरण के बाद सभी मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

MP-छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर और छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मतदान होना है. बता दें कि पहले चरण के चुनाव में एमपी की 6 सीटों और छत्तीसगढ़ की एक लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था. इसके बाद हुए दूसरे चरण के मतदान में मध्य प्रदेश की 6 और छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोटिंग हुई. वहीं अब तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की बाकी बची सभी 7 सीटों पर मतदान किया जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के बाद एक चरण का मतदान अभी और बाकी है.

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के तहत मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल सीट पर वोटिंग होगी. वहीं छत्तीसगढ़ की सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी.

Social Share

Advertisement