• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दिन भर बंद रही शराब दुकाने, सर्वर समस्या के कारण हुआ लाखों का नुकसान

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दिन भर बंद रही शराब दुकाने, सर्वर समस्या के कारण हुआ लाखों का नुकसान

9 months ago
13

छत्तीसगढ़ में रविवार को सुबह 10 बजे से ही सर्वर डाउन होने के कारण अंग्रेजी शराब दुकान बंद रहे। जिससे जिला प्रशासन समेत आबकारी विभाग को लाखों का नुकसान झेलना पड़ा। इसके अलावा शराब प्रेमियों को भी सुबह से लेकर शाम तक परेशान होना पड़ा।

बता दें कि राजधानी रायपुर, रायगढ़ सहित प्रदेश के कई जिलों में बीते रविवार को सुबह 10 बजे से ही शराब दुकानों में ऑनलाइन सर्वर खराब रहा। जिस कारण शराब प्रेमियों को अंग्रेजी शराब नहीं मिल सकी। लगातार शराब दुकान के सेल्समैन , मैनेजर और खरीदारों के बीच कहा सुनी का मंजर भी देखने को मिला। जिसे देखते हुए शराब दुकान के सेल्समैन और मैनेजर द्वारा दुकान में ताला लगा दिया गया। जिससे शराब प्रेमी दिनभर परेशान रहे और प्रशासन को भी लाखों का नुकसान झेलना पड़ा। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शराब दुकान के स्कैनर का सर्वर डाउन होने के कारण लॉगिन नहीं हो पा रहा था। जिस कारण बिना लॉगिन किए और स्कैन किये शराब की बिक्री नहीं की जा सकती थी। ऐसे में सुबह 10 बजे से शाम तक अंग्रेजी शराब की बिक्री प्रभावित रही।

Social Share

Advertisement