• Chhattisgarh
  • बॉलीवुड एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने जगदलपुर से दबोचा

बॉलीवुड एक्टर साहिल खान गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने जगदलपुर से दबोचा

9 months ago
11

महादेव बेटिंग ऐप केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से की है. इस केस में साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और बेटिंग प्रमोट करने का आरोप है. मुंबई के माटुंगा पुलिस महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच में साहिल खान का नाम आया था. इस खबर के बाद अब छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है.

बॉम्बे हाई कोर्ट से नहीं मिली थी राहत
महादेव बेटिंग ऐप केस में पुलिस ने बॉलीवुड के एक्टर साहिल खान को अरेस्ट कर लिया है. इस केस में साहिल का नाम आने के बाद पुलिस तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. पुलिस भी इसका पीछा कर रही थी. आखिरकार शनिवार की रात को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दबोच लिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत और गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने पर साहिल खान मुंबई छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस भी उसके लोकेशन के हिसाब से पीछा कर रही थी. करीब 40 घंटे तक मुंबई पुलिस ने पीछा करते हुए आखिरकार छत्तीसगढ़ से दबोच लिया गया. साहिल खान एक्सक्यूज़ मी और स्टाइल जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय रहे हैं.

पूछताछ भी हुई थी
इससे पहले गुरुवार को भी महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने साहिल खान से चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. एक अधिकारी ने बताया था कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक साहिल SIT के समक्ष दोपहर करीब एक बजे पहुंचे और बयान दर्ज कराने के बाद शाम साढ़े पांच बजे वापस गए थे. खान ने दावा किया था कि उनकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं है. बता दें कि ईडी महादेव सट्टा ऐप मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज किया है.

Social Share

Advertisement