ताजा खबरें
  • breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और पत्रकार की मौत…

छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और पत्रकार की मौत…

5 years ago
281

रायपुर 10 सितंबर 2020

सौ साल बाद एकबारगी आई इस कोरोना आपदा से छत्तीसगढ़ भी अछूता नही है । कोरोना से एक और पत्रकार की मौत हो गयी है। बेमेतरा में एक अखबार के पत्रकार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पत्रकार का नाम मोहम्मद अकबर है।

मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पत्रकार की तबीयत खराब चल रही थी, लेकिन उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया था। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होती चली गयी। अनुसार उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ़ होने लगी, जिसके बाद उन्हें दुर्ग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, इलाज के दौरान मोहम्मद अकबर की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अकबर पत्रकारिता के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों में काफी सक्रिय थे और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष में बतौर कोषाध्यक्ष भी थे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई पत्रकार भी कोरोना की जद में आ गए है इससे पहले राजनांदगांव जिले में भी एक पत्रकार की कोरोना से मौत हुई थी।

Social Share

Advertisement