• Chhattisgarh
  • ‘निर्वाचन को दूषित करने का काम कर रही BJP’, भूपेश बघेल पोस्टर वॉर से तिलमिलाई कांग्रेस

‘निर्वाचन को दूषित करने का काम कर रही BJP’, भूपेश बघेल पोस्टर वॉर से तिलमिलाई कांग्रेस

9 months ago
13

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निर्वाचन अभिकर्ता गिरीश देवांगन ने चुनाव आयोग में बीजेपी की शिकायत की है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर समाज में शत्रुता पैदा कर रही है। उनका आरोप है कि बीजेपी भूपेश बघेल पर व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी के साथ उनकी फोटो वाली पोस्ट चस्पा कर निर्वाचन को दूषित करने का काम कर रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी की मौन सहमति भी इसमें प्रदर्शित हो रही है।

निर्वाचन शाखा का यह प्रथम दायित्व होता है कि निर्वाचन से संबंधित कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट किसी चौक-चौराहे पर ना लगे। अगर लगे हों तो तत्काल हटाएं, लेकिन लगने के बाद भी उन पर निर्वाचन आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना सवाल पैदा करता है।

सबसे दुर्भाग्य की बात यह है कि कवर्धा के चौक चौराहे में लगातार पोस्टर लगाने का काम चलता रहा और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री गृहमंत्री विजय शर्मा के संज्ञान में आने के बाद भी वह अंजान बने रहे। वे स्थल पर रुके, लेकिन जिनके द्वारा यह कृत्य किया जा रहा था, उन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न होना अपने आप में निर्वाचन की निष्पक्षता को दूषित करता है।

Social Share

Advertisement