• Chhattisgarh
  • दो बड़े लीडरों समेत 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, भेज्जी बुरकापाल हमले में थे शामिल

दो बड़े लीडरों समेत 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, भेज्जी बुरकापाल हमले में थे शामिल

9 months ago
13

कांकेर में नक्सलियों के खिलाफ हुए बड़े ऑपरेशन के बाद जहां एक तरफ नक्सली बौखलाए हुए हैं, तो वहीं कई नक्सली इस घटना के बाद सहम गए हैं। कुछ नक्सली अंडरग्राउंड हो गए हैं, तो कहीं नक्सली जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में दिग्गज नक्सली लीडर भी शामिल है।

इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
मिली जानकारी के अनुसार, किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव राजू समेत 6 नक्सलियों ने विशाखापटनम में DIG और SP के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में कोंटा एरिया कमेटी का सदस्य वेट्टी भीमा भी शामिल है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली 2017 में हुए भेज्जी बुरकापाल हमले में शामिल थे।

Social Share

Advertisement