- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी का प्रकोप, आज से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
छत्तीसगढ़ भीषण गर्मी का प्रकोप, आज से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के तीखे तेवर को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी की घोषणा कर दी है। रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी की वजह से स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। इसके बाद सरकार ने गर्मी की छुट्टी के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस दौरान शिक्षकों को स्कूल आना होगा।
पहले एक मई से होनी थी छुट्टी
दरअसल, छत्तीसगढ़ में शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों में एक मई से गर्मी की छुट्टी होनी थी। सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए इसमें बदलाव का निर्णय लिया है। अब सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी हो गई है। सभी स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे। वहीं, सरकारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश शिक्षकों के लिए नहीं है। शिक्षक सरकारी कार्यों में लगे रहेंगे। आदेश की कॉपी सभी जिलों में कलेक्टर्स को भेज दी गई है।
बच्चों को राहत
छत्तीसगढ़ में अब सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अब 16 जून से खुलेंगे। सरकार के निर्देशों के बाद स्कूलों ने बच्चों को होम वर्क भेजने शुरू कर दिए हैं। वहीं, सरकार के फैसले से बच्चों को बड़ी राहत मिली है। अभी बच्चे को स्कूल से लौटने में काफी दिक्कत हो रही थी। भीषण गर्मी की वजह से बच्चे बीमार भी हो रहे थे। बड़े शहरों में सूर्य का प्रचंड रूप था।
स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को देखते हुए, दिनांक 22.04.2024 से 15.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई हैं। pic.twitter.com/fwAH22SLYx
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 21, 2024
इन शहरों में सबसे अधिक तापमान
छत्तीसगढ़ में रविवार को दुर्ग सबसे गर्म शहर रहा है। वहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। वहीं, रायपुर में 41.2 और बिलासपुर 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी छत्तीसगढ़ में तपिश और बढ़ेगी। हालांकि रविवार को कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव आया है। कुछ जगहों पर बारिश हुई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है।