- Home
- Chhattisgarh
- मोदी, नड्डा, शाह और योगी की छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ चुनावी दौरा, इन जगहों पर करेंगे जनसभा
मोदी, नड्डा, शाह और योगी की छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ चुनावी दौरा, इन जगहों पर करेंगे जनसभा
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में भारत के सबसे संवेदनशील लोकसभा क्षेत्र बस्तर में कल यानी 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण से मतदान हुआ। अब सभी पार्टी अन्य 10 सीटों के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में मतदान तीन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। राजनांदगाव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगी। इस लोकसभा सीटों पर भारी बहुमतों से जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने बीजेपी के स्टार प्रचारक लगातार प्रदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सभी दिग्गज नेता विशाल जनसभा को संबोधित कर जनता से भाजपा को भारी बहुमतों से वोट देने की अपील करेंगे।
मोदी, नड्डा, शाह और योगी की छत्तीसगढ़ विशाल जनसभा
छत्तीसगढ़ में भाजपा का दबदबा बनाने प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। ये दिग्गज नेता प्रदेश के तीन लोकसभा सीट के प्रत्याशी कांकेर से भोजराज नाग, महासमुंद से रूपकुमारी चौधरी और राजनांदगाव से संतोष पांडेय के पक्ष में माहौल बनांएगे। जनसभा के साथ ही योगी, शाह और नड्डा प्रदेश में बड़ी रैली निकालेंगे। साथ ही, जेपी नड्डा प्रदेश के कार्यकर्ताओं की कोर मीटिंग लेंगे। इस मीटिंग में नड्डा कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत का मंत्र देंगे।
पहले योगी करेंगे ताबड़तोड़ जनसभा
बीजेपी स्टार प्रचारकों के प्रदेश दौरे में सबसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। इस दौरे पर मुख्यमंत्री योगी राजनांदगाव के ग्राम कुमरदा में जनसभा करेंगे। इस जनसभा में योगी जनता से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय को भारी संख्या में मतदान करने की अपील करेंगे। इसके बाद कोरबा लोकसभा सीट को साधने और प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में माहौल बनाने कोरबा में विशाल जनसभा करेंगे। जनसभा के बाद बिलासपुर लोकसभा सीट को साधने योगी आदित्यनाथ बेलतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इन जनसभाओं से योगी एक ही दिन में तीन राजनांदगाव, कोरबा और बिलासपुर लोकसभा सीट को साधेंगे।
जेपी नड्डा और अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
योगी आदित्यनाथ के बाद जेपी नड्डा और अमित शाह छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा और अमित शाह 22 अप्रैल को प्रदेश दौरे पर रहेंगे। अमित शाह कांकेर में जनसभा करेंगे। वहीं जेपी नड्डा लोरमी, भिलाई, चंद्रखुरी और धरसींवा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे।
योगी, नड्डा और शाह के बाद मोदी करेंगे जनसभा
योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और जेपी नड्डा के बाद पीएम मोदी प्रदेश दौरे पर रहेंगे। मोदी की धमतरी और राजनांदगाव में जनसभा होने की संभावना है। जनसभा संबोधित करने मोदी 24 और 25 को प्रदेश दौरे के लिए आ सकते है।