• Chhattisgarh
  • आठ जिलों के अलग-अलग नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजेपी का गमछा पहनकर किया सभी का स्वागत

आठ जिलों के अलग-अलग नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजेपी का गमछा पहनकर किया सभी का स्वागत

9 months ago
16

छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक बड़ा दिन साबित हुआ 18 अप्रैल जहां बीजेपी के लिए स्वर्णिम दिन भी कहा जा सकता है. प्रदेश कार्यालय में आठ अलग-अलग जिलों के कांग्रेस नेता जनता कांग्रेस नेता और शिवसेना के लगभग 800 ऐसे नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. जिसमें पूर्व विधायक सहित पीसीसी पदाधिकारी शामिल है. जिसमें पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों ने भी बीजेपी का दामन थामा है. जिसमें गुरु रुद्र कुमार की छोटी बहन प्रियंका गुरु ने बीजेपी का दामन थामते हुए कहा कि बीजेपी वह पार्टी है जो कहती है वह कर दिखाती है.

वही अलग-अलग नेताओं के अलग-अलग बयान थे जिसमें कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी ने कहा कि बीजेपी में आदिवासियों के हितों के लिए काम किया है वही गिरोधपुरी जैतखाम निर्माण में बीजेपी का बड़ा हाथ बताते हुए प्रियंका गुरु ने बीजेपी का दामन थामा है. जहां धमतरी के वरिष्ठ नेता शरद रन सिंह ने बीजेपी का दामन थामते हुए बताया कि हिंदू विचारधारा वाली पार्टी और निष्पक्ष पार्टी होने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की पार्टी बीजेपी है प्रधानमंत्री के कार्यकाल से प्रभावित होकर मैं बीजेपी का दामन थामा है और जीवन भर में भारतीय जनता पार्टी परिवार में रहकर समाज के हितों के लिए संकल्पित रहूंगा

Social Share

Advertisement