- Home
- Chhattisgarh
- पाली तानाखार में सरोज पांडेय की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता, कोरबा में बीजेपी हुई मजबूत
पाली तानाखार में सरोज पांडेय की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता, कोरबा में बीजेपी हुई मजबूत
9 months ago
15
0
प्रदेश के कोरबा जिले में भाजपा का गढ़ मजबूत होता जा रहा है। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार जनप्रतिनिधीयों को अपने पाले में लेते जा रही है। इसी कड़ी में पाली-तानाखार क्षेत्र में कई पंच सरपंच सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने सभी को पार्टी प्रवेश कराया।
कोरबा संसदीय सीट का पाली तानाखार क्षेत्र गोंगपा का गढ़ बन चुका है, जिसे भेदना भाजपा के लिए आसान नहीं है, यही वजह है कि भाजपा इस क्षेत्र में लगातार मेहनत कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा ने यहां कार्यक्रम का आयोजन किया और पंच, सरपंच सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों को पार्टी प्रवेश कराया। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय की मौजूदगी में सभी ने पार्टी की सदस्यता ली।