- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड…अब भूपेश सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड…अब भूपेश सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
रायपुर 10 सितंबर 2020 / छत्तीसगढ़ में अब हर्ड इम्यूनिटी पर जल्द ही सर्वे शुरू होगा। कोविड संक्रमण के इलाज के लिहाज से यह संक्रमण काफी महत्वपूर्ण है। बुधवार को इसे लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।इसके अलावा प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा दफ्तर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में भी संक्रमण की चपेट में है। यहां कर्मचारी अब बारी-बारी से आएंगे।ताजा आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार देर रात के 254 और बुधवार को प्रदेश में 2564 मिलाकर कुल 2818 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को भी 25 सौ से अधिक संक्रमित मिले थे। साथ ही 13 संक्रमितों की मौत हुई।इनमें 8 रायपुर, 2 दुर्ग, 3 बिलासपुर संभाग के मरीज थे। बुधवार को रायपुर जिले से 869 संक्रमित मिले। दुर्ग से 308, राजनांदगांव से 281, बिलासपुर से 225, जांजगीर-चांपा से 69, रायगढ़ से 66, बलौदाबाजार से 64, नारायणपुर से 59, कबीरधाम से 56, कोरिया व बस्तर से 50-50, सुकमा से 49, सरगुजा से 45, बलरामपुर से 41, कोरबा से 39, कांकेर से 36, धमतरी व सूरजपुर से 35-35, जशपुर से 32, दंतेवाड़ा से 28, बेमेतरा से 23, बालोद से 22, मुंगेली से 21, गरियाबंद से 19, कोण्डागांव से 18, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 13, महासमुंद से 3, व अन्य राज्य से 8 मरीज मिले है।