• Chhattisgarh
  • 25 हजार के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारियों ने लौटाया

25 हजार के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारियों ने लौटाया

9 months ago
19

तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव (3rd Phase Lok Sabha Election 2024) के लिए शुक्रवार, 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक रोचक मामला सामने आया. दरअसल, बिलासपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नीलेश मिश्रा नामांकन के लिए पहुंचे. लेकिन, जब उन्होंने नामांकन के लिए पैसे जमा करने के लिए दिए तो निर्वाचन अधिकारियों ने पैसे लेने से मना कर दिया और उन्हें वापस लौटा दिया.

25 हजार के सिक्के लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
दरअसल, बिलासपुर के एक मंदिर में पुजारी का काम करने वाले नीलेश मिश्रा 25 हजार रुपये के सिक्के लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. इन सिक्कों में एक, दो, पांच और दस रुपये के सिक्के थे. जिसे निर्वाचन अधिकारियों ने लेने से मना कर दिया और उन्हें वापस लौटा दिया. नीलेश मिश्रा ने बताया कि यह सिक्के उन्हें मंदिर में मिलने वाले चढ़ाव के पैसे हैं. जो उन्होंने पिछले पांच साल में इकट्ठा किए हैं.

विधानसभा चुनाव में पैसे गिनने में अधिकारियों के छूटे पसीने
आपको बता दें कि नीलेश मिश्रा इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं. उस समय भी उन्होंने 10 हजार के सिक्के जमा किए थे. जिन्हें गिनने में अधिकारियों के पसीने छूट गए थे. नीलेश मिश्रा का मानना है कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में बदलाव की जरूरत है. बिलासपुर के विकास के लिए वो काम करना चाहते हैं, इसलिए वो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.

Social Share

Advertisement