- Home
- Chhattisgarh
- मोदी सरकार पर बड़ा आरोप: AAP की मंत्री आतिशी का दावा, दिल्ली में लगने वाला है राष्ट्रपति शासन
मोदी सरकार पर बड़ा आरोप: AAP की मंत्री आतिशी का दावा, दिल्ली में लगने वाला है राष्ट्रपति शासन
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. आतिशी ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही हैं. हमें विश्वनीय सूत्रों से पता चला है कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है
आतिशी ने बताया कि राष्ट्रपति शासन लगाने के संकेत इस बात से मिल रहे हैं कि किसी भी IAS अधिकारी की पोस्टिंग जो गृह मंत्रालय करता है, वो अब नहीं की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से किसी सीनियर अधिकारी की पोस्टिंग दिल्ली में नहीं हो रही है। कई विभाग खाली हैं, जहां अधिकारी मौजूद नहीं है.आतिशी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी बिना किसी वजह से गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिख रहे हैं कि सरकार काम नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के पर्सनल सचिव को भी बेवजह हटाया जा रहा है. ये सारे संकेत है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी चल रही है. अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र प्लान किया जा रहा है।
आतिशी ने बताए राष्ट्रपति शासन लगने के 5 संकेत
आतिशी ने कहा कि वह राष्ट्रपति शासन लगाने की बात इसलिए कर रही हैं क्योंकि ऐसा एलजी साहब के व्यवहार से लग रहा है। वह बोलीं, दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती नहीं हो रही है।उन्होंने आगे दावा किया, दिल्ली में कई पद रिक्त पड़े हैं। एलजी साहब कुछ न कुछ कर लगातार केंद्र को पत्र लिख रहे हैं। एलजी साहेब कह रहे हैं कि मंत्री उनकी बैठकों में नहीं आ रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली सरकार के अधिकारी मत्रियों की बैठकों में नहीं आ रहे हैं।