• Chhattisgarh
  • नवरात्र और ईद में सफर करने से पहले पढ़ें जरूरी खबर, 11 को दो और 12 को रद्द रहेंगी पांच ट्रेनें

नवरात्र और ईद में सफर करने से पहले पढ़ें जरूरी खबर, 11 को दो और 12 को रद्द रहेंगी पांच ट्रेनें

10 months ago
21

रायपुर रेल मंडल के सिलियारी-मांढर स्टेशन के बीच लेवल क्रासिंग पर गर्डर लाचिंग व तीसरी लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने 12 अप्रैल को ब्लाक लिया है। इसके चलते 11 अप्रैल को दो और 12 अप्रैल को पांच ट्रेनें रद रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी। लेकिन, अधोसंरचना से जुड़े इस कार्य के पूरा होने से लाभ यात्री व आमजनता को मिलेगा।

रेलवे के अनुसार 12 अप्रैल को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी। इसी दिन बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू पैसेंजर स्पेशल, गेवरारोड से चलने वाली 08733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर और बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेंगी। झारसुगुड़ा व गोंदिया से चलने वाली 08862 /08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर व गोंदिया के बीच नहीं चलेगी। इसी तरह 11 अप्रैल को 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस और 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी।

आज से तीन दिन रद रहेगी बिलासपुर-रायगढ़ मेमू

बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशन के मध्य स्थित जेएसपीएल केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 10 से 12 अप्रैल तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर और 08736/08735 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी। इसके अलावा 10 से 12 अप्रैल तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद रहेगी। झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी और झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद रहेगी।

आगर के अझई स्टेशन में ठहरेगी उत्कल व छत्तीसगढ़

उत्तर मध्य रेलवे आगरा रेल मंडल के अंतर्गत अझई रेलवे स्टेशन में चैत्र नवरात्र मेला का आयोजन मंगलवार से प्रारंभ हो गया है और 23 अप्रैल तक चलेगा। यहां आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने उत्कल एक्सप्रेस व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को अझई रेलवे स्टेशन में दो मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है।

Social Share

Advertisement