• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण 13 दिसंबर को, पीएम मोदी और अमित शाह भी होंगे शा‍म‍िल

छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण 13 दिसंबर को, पीएम मोदी और अमित शाह भी होंगे शा‍म‍िल

1 year ago
38

Chhattisgarh Election Result: 13 दिसंबर को सीएम की शपथ लेगें विष्णुदेव साय, पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

रायपुर, 11 दिसंबर 2023/ छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री आदिवासी नेता विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा। इसमें पीएम नरेन्‍द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी शाम‍िल होंगे। समारोह दोपहर 3 बजे होगा।

साय को कल रायपुर के प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रविवार को हुई विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया । इसके बाद साय ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

राज्यपाल ने साय को मुख्यमंत्री नियुक्त कर उन्हें मंत्रिमंडल गठन के लिए आमंत्रित किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में दो उप मुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं। इनमें अरुण साव और विजय शर्मा को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।

गठन को लेकर तैयारी शुरू
विजय शर्मा भाजपा में महामंत्री रहे और पहली बार चुनाव जीतकर निर्वाचित हुए हैं वहीं अरुण साव लोकसभा सदस्य के साथ-साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई। साय के छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को राज्य का पहला आदिवासी सीएम कहा जाता है, लेकिन उनकी जाति से जुड़ा मामला विवाद के चलते कोर्ट में लंबित है।

पर्यवेक्षकों के सामने विधायकों ने चुना सीएम

केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री द्वय अर्जुन मुंडा व सर्वानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम की उपस्थित भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने विष्णु देव साय के नाम का प्रस्ताव किया। जिसका समर्थन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री व चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया, भाजपा संगठन सह प्रभारी नितिन नबीन व सभी 54 विधायक शामिल रहे।

Social Share

Advertisement