- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सोनिया, प्रियंका, खड़गे से मिले सीएम भूपेश बघेल : चुनाव बाद पहला दिल्ली दौरा; 90 सीटों का दिया फीडबैक, नई सरकार के गठन पर चर्चा
सोनिया, प्रियंका, खड़गे से मिले सीएम भूपेश बघेल : चुनाव बाद पहला दिल्ली दौरा; 90 सीटों का दिया फीडबैक, नई सरकार के गठन पर चर्चा
रायपुर, 29 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की। बघेल सुबह यहां 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच बैठक 30 मिनट से अधिक समय तक चली। दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में वोटिंग को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार दूसरे कार्यकाल को लेकर भरोसे में है। कांग्रेस ने दावा किया है कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।
भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी को राज्य में दो चरणों में हुए मतदान से अवगत कराया। पहला चरण 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों के लिए और दूसरा चरण 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर हुआ था। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव नतीजों पर भी चर्चा की। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। रिजल्ट से पहले सोनिया गांधी और भूपेश बघेल की मुलाकात अहम मानी जा रही है।
दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंचे थे। सोनिया गांधी के साथ-साथ भूपेश बघेल ने राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन हैं। सीएम मंगलवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे। सीएम ने हाई कमान के सामने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों का फीडबैक बताया है।
सीएम भूपेश बघेल ने काउंटिंग की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है।