• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ पीसीएस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 दिसंबर से शुरू आवेदन, 242 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ पीसीएस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 दिसंबर से शुरू आवेदन, 242 पदों पर होगी भर्ती

1 year ago
33

Notification released for Chhattisgarh PCS exam, application starts from December 1, recruitment will be done on 242 posts. | छत्तीसगढ़ पीसीएस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी, 1 दिसंबर से शुरू ...

रायपुर, 28 नवंबर 2023/  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE 2023) यानी पीसीएस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 1 दिसंबर से ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और फीस का भुगतान की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2023 तक है। इसके बाद 02 जनवरी से 03 जनवरी 2024 के बीच उम्मीदवार अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी मान्यता प्राप्त विवि से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

शारीरिक योग्यता :

पुरुषों की ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं की 155 सेमी होना चाहिए।

सीना 85 सेमी और फुलाने पर 89 सेमी होना चाहिए।

आयु सीमा :

21 से 40 साल के बीच। उम्र की गिनती एक जनवरी 2023 के अनुसार की जाएगी। छत्तीसगढ़ के आरक्षण प्राप्त उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 साल तय की गई है। उप पुलिस अधीक्षक के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल है।

सिलेक्शन प्रोसेस :

प्रीलिम्स एग्जाम

मेन्स एग्जाम

इंटरव्यू

एग्जाम डेट :

सीजीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जानी है। जबकि मुख्य परीक्षा 13 से 16 जून 2024 के बीच होगी।

फीस :

छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों को फीस नहीं देना है। जबकि दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस देना होगा। उम्मीदवारों को करेक्शन चार्ज के रूप में 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन :

CGPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।

सभी डिटेल्स जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करें।

ईमेल एड्रेस और पासवर्ड से लॉग इन करें।

पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स डालकर फॉर्म भरें।

सभी इंफॉर्मेशन भरकर अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें।

फॉर्म सबमिट करें। इसका एक प्रिंट लेकर रखें।

Social Share

Advertisement