• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में बदल सकता है मौसम का मिजाज, अगले तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद बढ़ेगी ठंड

छत्तीसगढ़ में बदल सकता है मौसम का मिजाज, अगले तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद बढ़ेगी ठंड

1 year ago
20

imd alert for 2 days snowfall in mountains raised cold in delhi bihar and  up weather update । IIMD Alert: मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी, आज और  कल बढ़

रायपुर, 20 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ में नवंबर की शुरुआत से ही हल्की ठंड महसूस होने लगी थी लेकिन बीते कुछ दिनों से मौसम स्थिर बना हुआ है। राजधानी रायपुर के लालपुर मौसम केंद्र के अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। वही सोमवार को प्रदेश का मौसम ड्राई रहेगा।

छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही है। लेकिन मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने के कारण ठंड में थोड़ी कमी आई है। मौसम विज्ञानी के मुताबिक सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं. अगले तीन दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। जिसके बाद फिर से ठंड बढ़ेगी।

Social Share

Advertisement