- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मुख्यमंत्री ने किया गोधन न्याय योजना ऐप का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने किया गोधन न्याय योजना ऐप का शुभारंभ
CM भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना ऐप का किया शुभारंभ।
रायपुर 8 सितंबर 2020 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को वीडियो कॉम्फ्रेसिंग के माध्यम से गोधन न्याय योजना ऐप का शुभारंभ किया। इस ऐप के माध्यम से अब गोबर खरीदी, गोबर विक्रेताओं की सारी जानकारी, वर्मी खाद निर्माण एवं बिक्री सहित अन्य जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जाएगी। गोधन न्याय योजना ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं योजना के हितग्राहियों के लिए अलग से ऐप भी बनाया गया है, जिसमें गोबर विक्रेता अपना पंजीयन कर खुद की जानकारी देख सकते हैं। गोधन न्याय ऐप के लिए हितग्राही का पंजीयन केवल एक बार करने की आवश्यकता है, जिसमें उनके द्वारा बेची गई गोबर की मात्रा, और उन्हें भुगतान की गई राशि और अन्य संबंधित जानकारी अद्यतन रखी जाएगी। अब तक राज्य में लगभग 4390 गोठान ऑनलाइन पंजीकृत किए जा चुके है, वहीं लगभग 1लाख 29 हजार पशुपालकों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन गोठान समितियों में करवाया है।
गोधन न्याय योजना के तीसरे किश्त का किया गया भुगतान
श्री बघेल ने ऑनलाइन माध्यम से गोधन न्याय योजना के तीसरे किश्त का भुगतान सीधे पशुपालकों एवं गोबर विक्रेताओं के खाते में किया। तीसरे किश्त में शासन ने 6 करोड़ 27 लाख का भुगतान किया। उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना के तहत पहली किश्त में 1 करोड़ 67 लाख और दूसरी किश्त के रूप में 4 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि गोबर विक्रेताओं को सीधे बैंक खातों में भेजी गई थी।
मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सुकमा जिले सहित सभी विभागीय अधिकारियों, पशुपालकों, गोठान समितियों और गोबर विक्रेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस योजना को प्रदेश के हर ग्राम पंचायत तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि इस योजना से जहां पशुपालकों और चरवाहों को उनका परिश्रमिक मिल रहा है वहीं गोठान में चल रहे अन्य रोजगारमूलक कार्यों से महिलाओं को भी अपनी आय में वृद्धि लाने में सहायता मिली है।
कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इस योजना पर सबकी नजर बनी हुई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश आज देश में उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है जहां गोबर से आय उत्पन्न किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं विभागीय अधिकारियों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए गोठान में गोबर के रख रखाव, वर्मी टांका निर्माण, जैविक खाद के निर्माण, पैकेजिंग एवं बिक्री पर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। सुकमा जिला मुख्यालय के स्वान कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कलेक्टर चंदन कुमार सहित सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर और अन्य विभागीय अधिकारी गण उपस्थित थे।