- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- मुद्रा लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी, अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, SSP ने की इनाम की घोषणा…
मुद्रा लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी, अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, SSP ने की इनाम की घोषणा…
4 years ago
286
0
रायपुर 8 सितंबर 2020/ मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले अन्तर्राजिय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। रायपुर पुलिस ने बुलंदशहर उत्तरप्रदेश से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बिरगांव के रहने वाले एक युवक से एक लाख 47 हजार रूपए की ठगी की थी। जिसमे शातिर बदमाशो ने 5 लाख रुपए का मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी की और अपने झांसे में लेकर लोन सैंक्शन होने की बात कह कर अलग-अलग बहानों से एक लाख 47 हजार रुपए बसूले थे। आप को बता दे कि देश भर में आरोपियों द्वारा करोड़ों रुपए की अब तक ठगी की जा चुकी है। साइबर सेल और उरला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वही एसएसपी अजय यादव ने इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रूपए के इनाम की घोषणा भी की है।