- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में महापौर एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों ने किया प्रदर्शन
रायपुर में महापौर एजाज ढेबर को टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों ने किया प्रदर्शन
रायपुर, 19 अक्टूबर 2023/ रायपुर में एजाज ढेबर के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। मेयर ढेबर ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी की थी लेकिन दक्षिण से उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया। बुधवार को लिस्ट आने के बाद गुरुवार को उनके समर्थक सड़कों पर उतरे उनमें से एक शख्स ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की भी कोशिश की।
कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद लगातार कई दावेदारों के समर्थक हंगामा और बवाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण और उत्तर विधानसभा से एजाज ढेबर ने दावेदारी की थी। लेकिन दक्षिण से महंत राम सुंदर दास को टिकट दिया गया है। हालांकि उत्तर से अब कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारा है।
सुभाष स्टेडियम के पास बवाल
गुरुवार को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सुभाष स्टेडियम में इकट्ठा हुए जिसके बाद वे आकाशवाणी चौक में पहुंचकर महापौर को विधानसभा प्रत्याशी बनाने की मांग करने लगे। इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने अपने ऊपर कैरोसिन छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की हालांकि इस दौरान पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया।
एजाज ढेबर की समझाइश के बाद मामला शांत
सड़क में एक घंटे से भी ज्यादा प्रदर्शन हुआ, हंगामा शांत नहीं होने पर पुलिस ने खुद महापौर एजाज ढेबर को बुलाया और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने की बात कही। महापौर के कहने पर भी पहले तो कार्यकर्ता वापस जाने को राजी नहीं हुए। लेकिन काफी मनाने के बाद कार्यकर्ता लौट गए।
एजाज ढेबर ने कहा- महंत जी का करेंगे समर्थन
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि पार्टी ने दक्षिण विधानसभा सीट से महंत राम सुंदरदास को अपना प्रत्याशी बनाया है। हम सभी उनका समर्थन करेंगे और रायपुर विधानसभा की सभी सीटों पर जीत कर आएंगे।
उत्तर विधानसभा सीट में सस्पेंस को लेकर कहा कि अभी तो यह ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी, लेकिन संगठन जिसे भी टिकट देगा हम रायपुर शहर के चारों विधानसभा सीट जीत कर आएंगे और कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
युवक की आत्मदाह की कोशिश को लेकर महापौर ढेबर ने कहा कि बड़ी संख्या में समर्थक यहां एकत्र हुए थे मुझे पुलिस ने बुलाया तब मैं यहां पहुंचा हूँ। मुझे जनाकरी मिली कि एक युवक ने हाथ में दवा की कोशिश की अगर ऐसी घटना हुई है तो यह सही नहीं है।
एजाज ढेबर ने उत्तर व दक्षिण से विधानसभा से की थी दावेदारी
महापौर एजाज देवर ने विधानसभा टिकट के लिए रायपुर दक्षिण और रायपुर उत्तर विधानसभा से आवेदन किया था हालांकि लोगों को यह उम्मीद थी कि उन्हें दक्षिण विधानसभा से टिकट मिल सकता है लेकिन, पार्टी ने दक्षिण विधानसभा सीट से रामसुंदर दास महंत को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।।