• breaking
  • Chhattisgarh
  • खाली बेड और होम आइसोलेशन के लिए उपलब्ध डॉक्टर की जानकारी देने वाली साइट तैयार, मोहन मरकाम समेत 2017 नए संक्रमित

खाली बेड और होम आइसोलेशन के लिए उपलब्ध डॉक्टर की जानकारी देने वाली साइट तैयार, मोहन मरकाम समेत 2017 नए संक्रमित

4 years ago
431

स्वास्थ्य विभाग का दावा एक दिन में तैयार किया पोर्टल, फिलहाल इसमें रायपुर की जानकारी, जल्द ही जुडेंगे अन्य जिले

सोमवार रात तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 395 पहुंचा, एक्टिव मरीज हुए 24 हजार के पार

रायपुर 8 सितंबर 2020/  प्रदेश में लोगों को कोरोना संक्रमण होने के बाद अस्पताल मिलने में मुश्किलें आ रही थीं। जो लोग होम आइसोलेट होना चाहते हैं उन्हें देख-रेख के लिए डॉक्टर नहीं मिल रहे थे। ऐसे में लोगों की दिक्कतों को दूर करते हुए सोमवार को सरकार ने एक वेब पोर्टल तैयार कर सार्वजनिक कर दिया। सरकार का दावा है कि इस पोर्टल में रायपुर जिले में खाली बेड की जानकारी अस्पताल वार मिलेगी। कम या बिना लक्षण वाले संक्रमितों को उन डॉक्टरों की भी जानकारी मिलेगी जो होम आइसोलेशन की अनुमति और देखरेख का जिम्मा संभालेंगे।

अस्पताल में बेड की जानकारी के लिए लिंक

https//hospital.cgcovid19.in/

होम आइसोलेशन की अनुमति के लिए डॉक्टर्स की जानकारी

https://cgepass.s3.ap-south-1.amazonaws.com/Gov_Doc_order.pdf

प्रदेश में कोरोना के आंकड़े :-

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी सोमवार को संक्रमित पाए गए। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल 2017 लोग एक ही दिन में संक्रमित मिले। 979 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 15 मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इनमें 5 मरीजों की मौत अन्य बीमारियों से भी ग्रसित होने के कारण, 5 मरीजों की मौत कोविड से और 5 मरीजों को मृत अवस्था में लाया गया था जो जांच में संक्रमित मिले थे। रायपुर जिले से 654, दुर्ग से 197, राजनांदगांव से 190, बिलासपुर से 173, जांजगीर-चांपा से 110 संक्रमित मिले।

इसके अलावा रायगढ से 82, कोरबा से 72, सरगुजा से 48, सूजरपुर से 46, सुकमा से 44, धमतरी से 43, बलौदाबाजार से 40, बालोद से 39, कोरिया व बीजापुर से 36-36, महासमुंद से 35, गरियाबंद से 33, बलरामपुर से 27, मुंगेली से 19, कांकेर से 17, कबीरधाम व नारायणपुर से 15-15, दंतेवाड़ा से 10, बस्तर व कोण्डागांव 9-9, जशपुर से 7, बेमेतरा से 3,गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 2, राज्य से 6 मरीज मिले हैं। अब तक कुल 47280 लोगों को राज्य में कोरोना हो चुका है। इनमें 22177 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 395 संक्रमितों की मौत हुई है। वर्तमान में 24708 एक्टिव केस प्रदेशभर में है।

Social Share

Advertisement