• breaking
  • Chhattisgarh
  • पूर्व CM रमन सिंह ने कहा – कांग्रेस सरकार ने 5 साल में 15 हज़ार करोड़ का घोटाला किया

पूर्व CM रमन सिंह ने कहा – कांग्रेस सरकार ने 5 साल में 15 हज़ार करोड़ का घोटाला किया

1 year ago
29

चुनावी रण में घोटालों का जिक्रः मंच पर कांग्रेस पर बरसे पूर्व CM रमन सिंह,  बोले- CONG ने 5 साल में 15 हज़ार करोड़ का किया घोटाला, राजा यदि चोर हो जाए

रायपुर, 16 अक्टूबर 2023/ प्रदेश में 7 नवंबर को होगा पहले चरण के 20 सीटों का चुनाव। बीजेपी चुनावी तैयारी में जुट गई। पूर्व मुख्यमंत्री समेत और 4 अन्य प्रत्याशियों के नामांकन रैली में गृहमंत्री अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे हैं। इस दौरान पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 5 साल में 15 हज़ार करोड़ का घोटाला किया है। राजनांदगांव की जनता को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे पहचान दी है। यदि मैं केंद्र में मंत्री और तीन बार मुख्यमंत्री बना तो राजनांदगांव की जनता की वजह से ही यह मुमकिन हो पाया। मुख्यमंत्री और इस क्षेत्र के विधायक के रूप में पंद्रह साल मैंने विकास किया, लेकिन पिछले पांच सालों में विकास पिछड़ गया, भूपेश सरकार ने राजनांदगांव के साथ हमेशा पक्षपात किया। भूपेश सरकार ने राजनांदगांव के साथ छल किया, धोखा किया। आईआईटी, आईआईएम लाने का काम बीजेपी सरकार ने किया, एक लाख से ज्यादा शिक्षाकर्मियों की भर्ती बीजेपी ने किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं, छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा,गरवा,घुरवा और बाड़ी। लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता अब समझ गई है कि, ये सब है लबारी।

आगे रमन सिंह ने कहा, लालू यादव ने चारा खाया, ये तो गोबर खा रहा है। राजा यदि चोर हो जाए तो कैसे करोगे? खजाना लूटने राजा ही लग जाए तो क्या करोगे? इसका एक ही विकल्प है। ऐसे राज को ही बदल दो। पीएससी में हुए भ्रष्टाचार का बदला युवा लेना चाहते है ना।

Social Share

Advertisement