- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- जात-पात से ऊपर उठो और दादी इंदिरा गांधी से कुछ सीखो
रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- जात-पात से ऊपर उठो और दादी इंदिरा गांधी से कुछ सीखो
रायपुर, 13 अक्टूबर 2023/ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद शुक्रवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां पर अन्य बीजेपी के नेताओं के साथ जातीय जनगणना और प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हालांकि, उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी पार्टी कांग्रेस पर भी लगे हाथ निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर में मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया। रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपनी दादी इंदिरा गंधी से कुछ सीखना चाहिए।
पारिवारिक प्रभाव के कारण वहां बैठे
रविशंकर ने जातीय जनगणना पर राहुल को घेरते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी को एक बात जरूर कहना चाहता हूं कि उनकी दादी इंदिरा गांधी का एक बयान सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि हमें जात-पात से ऊपर उठना है। उन्होंने ये अपनी मृत्यु से पांच-सात पहले कहा ही था। साथ ही उन्होंने कहा कि तो क्या राहुल गांधी ने अपनी दादी से कुछ सीखा है, जिनके पारिवारिक प्रभाव के कारण वहां बैठे हैं, उनको भी देख लिया करिए।
घोटालेबाज को भाजपा की सरकार नहीं छोड़ेगी
वहीं केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2003 में जिस तरह अजीत जोगी हारे थे, उसी तरह भूपेश बघेल का भी वही हाल होने वाला है। हम साफ-साफ कहना चाहते हैं, हमारी सरकार बन रही है। किसी भी घोटालेबाज को भाजपा की सरकार छोड़ने वाली नहीं है।
हजारों युवाओं का हक छीना
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्ट भूपेश बघेल सरकार ने अपने अयोग्य करीबियों को पीएससी में चयनित करवाकर हजारों युवाओं का हक छीना है। चावल घोटाला, गौठान घोटाला, शराब घोटाला जैसे अनेकों घोटाला करके जनता का हक छीना है। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की सम्मानित जनता ठगेश सरकार की भ्रष्टाचार की दुकान बंद करेगी और भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाएगी।