• breaking
  • Chhattisgarh
  • CG ELECTION 2023 : आचार संहिता तक अधिकारी कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश पर लगी रोक

CG ELECTION 2023 : आचार संहिता तक अधिकारी कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश पर लगी रोक

1 year ago
27

आचार संहिता तक अधिकारी कर्मचारियों के आकस्मिक अवकाश पर लगी रोक

रायपुर, 10 अक्टूबर 2023/ आचार संहिता के लागू होते ही प्रदेश के सभी पांच लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारी अब निर्वाचन आयोग के अधीन हो गये हैं। लिहाजा कई सारी पाबंदियां भी कर्मचारियों व अधिकारियों पर लागू हो गयी हैं। कर्मचारियों व अधिकारियों की आचार संहिता तक छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है। यानि 5 दिसंबर तक सीएल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय इकाईयों, उपक्रमों के अमलों के अवकाश की स्वीकृति हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति के पश्चात ही अवकाश की पात्रता होगी। साथ ही कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी अवकाश स्वीकृति होने के पश्चात ही अवकाश पर जा सकते हैं। जिले में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्वानुमति के बिना न तो अवकाश पर प्रस्थान करेंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Social Share

Advertisement