• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM चेहरा प्रोजेक्ट न करने के पीछे भाजपा की खास रणनीति

CM चेहरा प्रोजेक्ट न करने के पीछे भाजपा की खास रणनीति

1 year ago
21

रायपुर 27 सितंबर 2023/ भाजपा हाई कमान ने तय कर लिया है कि 2023 विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरा घोषित न कर पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव मैदान में उतारेगी। इस फैसले के पीछे भाजपा का संदेश है कि हमारे पास एक नहीं पांच-पांच सीएम के दावेदार है।

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होना है। मध्यप्रदेश में वर्तमान में भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री है. वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं । अशोक गहलोत और भूपेश बघेल दोनों ही कांग्रेस आलाकमान के काफी करीबी माने जाते हैं और इसलिए भाजपा दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को चुनाव में पुरजोर टक्कर मोदी के चेहरे पर देने की कोशिश कर रही है। ताकि गांधी परिवार को झटका दिया जा सके।

भजपा इन तीनों राज्यों की जमीनी राजनीतिक स्थिति को समझते हुए सैद्धांतिक तौर पर यह तय किया है पार्टी राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विपक्ष में होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान नहीं करेगी।

यहां तक कि मध्यप्रदेश में पार्टी सत्ता में है, वहां भी पार्टी अपने सीएम पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करेगी। छत्तीसगढ़ में भाजपा आलाकमान बदलाव का फैसला काफी पहले ही कर चुका है, इसलिए रमन सिंह के बजाय अन्य नेताओं को आगे किया जा रहा है।

भाजपा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर सामूहिक नेतृत्व के आधार पर चुनाव लड़ेगी और चुनाव पश्चात बहुमत मिलने पर भाजपा संसदीय बोर्ड संबंधित राज्यों के विधायकों के साथ विचार-विमर्श कर सीएम का नाम तय करेगी।

. भाजपा ने मध्यप्रदेश में सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तक को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार कर भाजपा ने सीएम शिवराज के साथ-साथ आम वोटरों को भी संदेश दे दिया है कि उसके पास मुख्यमंत्री पद के लिए कई विकल्प है।

Social Share

Advertisement