• breaking
  • Chhattisgarh
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कोविड -19 की रोकथाम के लिए 25 लाख की स्वीकृति दी

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कोविड -19 की रोकथाम के लिए 25 लाख की स्वीकृति दी

4 years ago
468

रायपुर 07 सितंबर 2020 / विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए तथा आवश्यक सामग्री खर्च करने के लिए 25 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है । उनके पत्र क्रमांक 578/2020 को इस आशय का पत्र कलेक्टर जिला जांजगीर चांपा को प्रेषित किया है ।

ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र सक्ति के अंतर्गत कोरोना कोविड 19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । इन सब परिस्थितियों को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के द्वारा कोरोना इलाज के लिए सक्ति विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जेठा कांति कुमार कॉलेज, पलाडी कला एकलव्य आश्रम, विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दो नए सेंटर बनाए गए हैं जिनमें विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संक्रमित होने वाले कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा । डॉ महंत के द्वारा उक्त मरीजों को उचित सुविधा मिल सके इसके लिए उन्होंने 25 लाख रुपए तत्काल स्वीकृति राशि जारी कर जिला कलेक्टर जांजगीर को भेजा है ताकि इस संक्रमण के समय यह राशि काम आ सके । सक्ति विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. महंत विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पर पैनी नजर रखे हुए हैं एवं लगातार कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं । उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और राशि उपलब्ध करा दी जाएगी ।

इस पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, उपाध्यक्ष नेहा अग्रवाल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला पंचायत विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर, पार्षद ईश्वर लोधी, जनभागीदारी समिति जेठा कॉलेज की अध्यक्षा रिंकू अग्रवाल, राम सजीवन देवांगन, गजाधर यादव, चांदनी सहिस, गिरिधर जायसवाल, पिन्टुठाकुर , बन्टी धंजल, अलका जायसवाल, गीता देवांगन, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, सहित सभी कांग्रेसी जनों ने डॉ. महंत के इस कदम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Social Share

Advertisement