- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधीश ने लॉकडाउन का दिया आदेश
राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधीश ने लॉकडाउन का दिया आदेश
4 years ago
256
0
रायपुर में गोल बाजार, सदर बाजार 14 दिन के लिए बंद, आदेश जारी…
रायपुर 06/09/2020 रायपुर में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने हलवाई लाइन को सील करने की कार्रवाई की है। कलेक्टर ने हलवाई लाइन को और उससे लगी सभी गली को 14 दिन के लिए बंद किया है। हर्ष ज्वेलर्स, सदर बाजार कार्नर से सुरेश ज्वेलर्स, गोल बाजार कार्नर तक, महावीर अशोक ज्वेलर्स से मुक्कड़ कार्नर तक, बसन्त ज्वेलर्स से आकांक्षा कलेक्शन तक हलवाई लाईन कंटेन्मेंट जोन के साथ सील रहेगी।
हर्ष ज्वेलर्स , सदर बाजार कार्नर से सुरेश ज्वेलर्स , गोल बाजार कार्नर तक , महावीर अशोक ज्वेलर्स से मुक्कड़ कार्नर तक , बसन्त ज्वेलर्स से आकांक्षा कलेक्शन तक हलवाई लाईन कंटेन्मेंट जोन के साथ सील किया गया ।