- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- श्री गणेश चतुर्थी पर विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं
श्री गणेश चतुर्थी पर विस् अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक संकल्प को स्मरण करने का पुण्य दिवस है – डॉ. महंत
रायपुर, 19 सितंबर 2023/ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्। भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश चतुर्थी पर्व पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को सुख-शांति और समृद्धि के लिये बधाई शुभकामनाएं दी है।
डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, प्रथम पूज्यनीय श्री गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान गणेश जी को बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, रिद्धि-सिद्धि के कारक है, सच्चे मन और विधि पूर्वक भगवान श्रीगणेश जी की पूजा करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है। कोई भी शुभ कार्य बिना गणेश जी के पूरा नहीं हो सकता। इसीलिए सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की पूजा और स्तुति की जाती है।
डॉ. महंत ने कहा कि, गणेश चतुर्थी राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक संकल्प को स्मरण करने का पुण्य दिवस है।