- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में बारिश थमी, पारा चढ़ा : ज्यादातर जिलों में 2-3 डिग्री बढ़ा तापमान; अगले 3 दिन तक परेशान करेगी उमस और गर्मी
छत्तीसगढ़ में बारिश थमी, पारा चढ़ा : ज्यादातर जिलों में 2-3 डिग्री बढ़ा तापमान; अगले 3 दिन तक परेशान करेगी उमस और गर्मी
1 year ago
27
0
रायपुर, 17 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक लगने के साथ ही तापमान लगातार बढ़ रहा है। ज्यादातर जिलों में पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा है। नमी तेजी से घट रही है और उमस बढ़ रही है। रविवार को भी मौसम का यही हाल रहने की संभावना है। हांलाकि बस्तर और सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन बाकी जगहों पर गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
शनिवार को राजधानी रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिले में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। बाकी जिलों में भी मौसम शुष्क रहा। आज भी इन जिलों में बारिश की संभावना कम है, जबकि सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर जिले में हल्की बारिश हो सकती है।