• breaking
  • Chhattisgarh
  • हैदराबाद में कांग्रेस सीडब्लूसी की पहली बैठक आज, सीएम भूपेश बघेल, सिंहदेव और कुमारी सैलजा होंगी शामिल

हैदराबाद में कांग्रेस सीडब्लूसी की पहली बैठक आज, सीएम भूपेश बघेल, सिंहदेव और कुमारी सैलजा होंगी शामिल

1 year ago
27

गांधी परिवार खरगे के बीच CWC को लेकर नहीं बन पा रही सहमति, जानें कब होगा कांग्रेस कार्यसमिति का गठन | Congress Working Committee will be formed after karnataka Election may be |

रायपुर/हैदराबाद, 16 सितंबर 2023/  हैदराबाद में शनिवार 16 सितंबर को नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति और चुनाव संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

बैठक में शामिल होने सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस.सिंहदेव, प्रभारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद फूलोदेवी नेताम रात विमान से हैदराबाद पहुंचे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य हिस्सा लेंगे। कांग्रेस के चार मुख्यमंत्रियों समेत 84 लोग बैठक में शामिल होंगे।

 कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अगले दिन 17 सितंबर को कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक होगी। इसके बाद कांग्रेस पार्टी 17 सितंबर की शाम को विशाल विजयभेरी रैली में तेलंगाना के लिए छह गारंटियों की घोषणा करेगी।

Social Share

Advertisement