• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजनांदगांव के ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन में चुनावी शंखनाद

राजनांदगांव के ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन में चुनावी शंखनाद

1 year ago
39

CG BREAKING भरोसे का सम्मेलन : किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी  भूपेश सरकार – Khabarchalisa News

रायपुर, 08 सितंबर 2023/ आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम ठेकवा में भरोसे का सम्मेलन का आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद करने जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे उपस्थित हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार कुमारी शैलजा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हैं मौजूद। बता दें कि प्रत्याशियों की घोषणा के ठीक आयोजित इस सम्मेलन को लेकर सभी दावेदारों ने पूरी ताकत झोंक दी है।

इससे पहले सीएम ने भूपेश ने रमन सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रमन की विधायकी वाला राजनांदगांव सबसे पिछड़े जिलों में आता था। चिटफंड कंपनी के नाम पर यहां के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया गया। लेकिन हमारी कांग्रेस सरकार ने लोगों को उनका पैसा वापस दिलवाया। सोमनी के ठेकवा गांव में आयोजित सभा में लोगों की भारी भीड़ मौजूद है।

भूपेश बघेल ने ये बातें कही

राजनांदगांव जिला के रमन सिंह 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे, देश में जो 110 पिछड़े जिले हैं, उसमें एक जिला राजनांदगांव भी है।15 साल में यह पिछड़े जिले में रहा है।

किसान आत्महत्या कर रहे थे और केवल यहां लूटपाट का ही काम होता था।

केंद्र सरकार भी लोगों को लूटने कर रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर और रसोई गैस की कीमत ₹400 मनमोहन सरकार में थी उसे ₹800 बढ़ाकर 1200 कर दिया गया और चुनाव के समय केवल ₹200 कम किया गया।

लूटने का काम रमन सरकार ने किया। रमन सरकार में दवा में मिलावट थी। इसलिए बालोद और राजनांदगांव में आंख फोड़वा कांड हुआ था।‌ दवा में रमन सिंह ने कमीशन खाया था। उसके बाद बिलासपुर में नसबंदी कांड जिसमें बेटियों की मौत हुई, उसमें भी दवाई में कमीशन था।गर्भाशय कांड भी रमन सरकार में हुआ।

रमन सिंह ने चुनाव से पहले बहुत सारे राशन कार्ड बांटे गए और चुनाव के बाद सारे कार्ड निरस्त कर दिए गए लेकिन अमरजीत भगत जब से खाद्यमंत्री बने सभी के राशन कार्ड बन रहे हैं।

एक बटन दबाते ही किसानों और पशुपालकों के खाते में गोबर खरीदी का पैसा आ रहा है।

अगर धोखे से आपने कमल में बटन दबाया तब अडानी को फायदा होगा।

कैबिनेट में हमने फैसला लिया है कि 7 लाख गरीबों को पक्की छत मिलेगी। इसके लिए हम बटन दबाएंगे और सबके खाते में पैसे आएंगे।

Social Share

Advertisement