• breaking
  • Chhattisgarh
  • चुनाव आ गया तो महंगाई याद आ गई, चुनाव आया तो जनता याद आ गई – कुमारी सैलजा

चुनाव आ गया तो महंगाई याद आ गई, चुनाव आया तो जनता याद आ गई – कुमारी सैलजा

1 year ago
36

रायपुर, 01 सितंबर 2023/  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रेसवार्ता कर भाजपा पर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा केंद्र सरकार के काले कारनामे जनता को जानना जरूरी है. भाजपा झूठ की राजनीति को बढ़ावा देती है. छत्तीसगढ़ आकर केंद्रीय मंत्री गलत बयानबाजी करते हैं. भाजपा का देश में असली चरित्र आदिवासी और दलित विरोधी है. भाजपा के खिलाफ 212 बिंदू काला चिट्ठा है.

कुमारी सैलजा ने कहा, महंगाई आज चरम पर है. भाजपा और केंद्र सरकार के माथे पर कलंक लगा हुआ है. महंगाई से हर वर्ग परेशान है. चुनाव आ गया है तो गैस सिलेंडर याद आ गया. चुनाव आ गया तो महंगाई याद आ गई. चुनाव आया तो जनता याद आ गई. मोदी सरकार नहीं जुमलों की सरकार है. आज की सच्चाई लोग भरपेट खाना भी नहीं खा पा रहे हैं. सबसे बड़ा घोटाला अडानी घोटाला है

वन नेशन, वन इलेक्शन पर कुमारी सैलजा ने कहा, इस मामले में जिस तरह से जल्दबाजी की जा रही इससे साफ है कि इनको लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. कमेटी की ओर से इस पर क्या निर्णय लिया जा रहा है, इसका इंतजार है. उसे देखे बिना टिप्पणी करना उचित नहीं है, लेकिन ये लोग हमेशा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, भाजपा का हम काला चिट्ठा जारी कर रहे हैं. भाजपा का चरित्र आदिवासी-दलित-गरीब विरोधी है. भाजपा ने आरक्षण विधेयक को षड्यंत्रपूर्वक राजभवन में रुकवा कर रखा है. भाजपा के शासनकाल में नक्सलवाद चरम पर रहा. महिलाओं पर खूब अत्याचार हुए. आदिवासियों की जमीनें हड़पी गई. आदिवासियों का विस्थापन हुआ. पेसा कानून पर कोई काम नहीं हुआ. चिटफंड कंपनियों को फायदा पहुँचाया. किसानों को ठगने का काम किया.

बैज ने कहा, नगरनार स्टील प्लांट को अडानी को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है. कोयला खदानों को अडानी को बेच दिया है. नंदराज पहाड़ को भी अडानी को देने की कोशिश की गई. एसईसीएल को बेचने में केंद्र सरकार लगी हुई है.

Social Share

Advertisement