• breaking
  • Chhattisgarh
  • बीजेपी में परिवारवाद को लेकर CM भूपेश का तंज : कहा – भांजे को टिकिट मिलने पर रमन, अभिषेक का पत्ता साफ, कांग्रेस में टिकिट की प्रजातांत्रिक प्रक्रिया

बीजेपी में परिवारवाद को लेकर CM भूपेश का तंज : कहा – भांजे को टिकिट मिलने पर रमन, अभिषेक का पत्ता साफ, कांग्रेस में टिकिट की प्रजातांत्रिक प्रक्रिया

1 year ago
30

CM's taunt on BJP on the question of familyism | कहा-भाजपाई देते हैं अपने सदस्यों को टिकट, एयरपोर्ट और खदानों को किया उद्योगपति के नाम - Dainik Bhaskar

रायपुर, 18 अगस्त 2023/  छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम ने कहा कि लिस्ट आने पर तीन बातें सामने आई है, पहला पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा का पत्ता साफ हो गया है। दूसरा ये कि लोगों पर कहर बरपाने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को खरसिया से टिकट नहीं मिली और तीसरी चौंकाने वाली बात ये रही कि बीजेपी कहती है कि परिवारवाद नहीं चलेगा लेकिन खैरागढ़ से विक्रांत सिंह को टिकिट दी गई है, जो रमन सिंह के भांजे हैं, ऐसे में अब शायद रमन सिंह और अभिषेक सिंह को टिकिट ना मिले।

कांग्रेस में टिकिट की प्रजातांत्रिक प्रक्रिया

कांग्रेस में प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी पहली बैठक हुई है, अब 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक में आवेदन करना है, मैं भी करूंगा उसके बाद फिर जिले की बैठक होगी और फिर प्रदेश की।

उन्होंने कहा कि हम लोग खुले तौर पर बात कर रहे हैं लेकिन उनके मंडल की,जिला की और प्रदेश की बैठक कब हो गई, कब अनुशंसा कर दी गई। ये किसी को पता नहीं चला। सीएम ने कहा कि कांग्रेस में कम से कम प्रजातांत्रिक प्रक्रिया से जिसको आवेदन करना है, वे कर सकते हैं।

Social Share

Advertisement