• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़वासियों के भरोसे का बनाएंगे घोषणा पत्र-विजय बघेल

छत्तीसगढ़वासियों के भरोसे का बनाएंगे घोषणा पत्र-विजय बघेल

1 year ago
33

Bilaspur News: छत्तीसगढ़वासियों के भरोसे का बनाएंगे घोषणा पत्र-विजय बघेल

बिलासपुर, 17 अगस्त 2023/ घोषणा पत्र समिति के संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़वासियों के भरोसे का घोषणा पत्र बनाएंगे। हम जहां भी जा रहे हैं वहां के स्थानीय लोगों को अच्छा सहयोग मिल रहा है। उनके द्वारा सुझाव दिए जा रहे हैं। उनके सुझावों को नोट किया जा रहा है। हमारा वादा है कि भाजपा लोगों के भरोसे के अनुरुप घोषणा पत्र बनाएगी और उस पर शत प्रतिशत अमल भी करेगी।

संयोजक व सांसद बघेल भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के कोने-कोने से आम लोगों की समस्या और सुझाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने व्हाट्सएप नंबर 9548656500 और मेल आइडी जारी किया है। छत्तीसगढ़ के दुख दर्द को, छत्तीसगढ़वासियों की तकलीफ को महसूस करने के लिए भारतीय जनता पार्टी यह अभियान चला रही है। 15 वर्षों के भाजपा शासन की तुलना मौजूदा कांग्रेस सरकार से करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। केंद्र की महत्वपूर्ण योजनाएं भी छत्तीसगढ़ में आकर विफल हो जाती है । उन्होंने भूपेश बघेल सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार भी कहा। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़वासियों के सुझाव आधारित घोषणापत्र की रचना कर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाएगी और छत्तीसगढ़ में खोई हुई समृद्धि और खुशहाली भाजपा वापस लौटाएगी।

संयोजक बघेल ने बताया कि अब तक लगभग 20 हजार लोगों के सुझाव वाट्सएप पर आये हैं। तकरीबन दो हजार ईमेल आ चुके हैं। इसके अलावा समिति के संयोजक, सह संयोजक और सदस्यों के पास सैकड़ों की संख्या में सुझाव आ गये हैं।

लगातार विभिन्न संगठनों से समिति मुलाकात कर रही है। यह रिस्पांस देख कर ऐसा लगता है कि भाजपा से जनता की अपेक्षा काफी बढ़ी है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे।

हम सब जानते हैं कि कांग्रेस का जन घोषणा पत्र महज झूठ का पुलिंदा था जबकि भाजपा हमेशा की तरह सत्य का संकल्प पत्र प्रस्तुत करेगी। कांग्रेस घोषणा पत्र लिखते समय ही यह जानती थी कि उसे 80 प्रतिशत से अधिक वादों को छूना भी नहीं था, पर फिर भी कुछ भी लिखती गई थी वह। भाजपा कभी भी ऐसा नहीं करेगी।

मिल रहे सुझाव से पार्टी को मिल रहा संबल

घोषण पत्र समिति के संयोजक व सांसद बघेल ने कहा कि हम समाज के सभी वर्गों की आशा-आकांक्षाओं का एक पवित्र दस्तावेज घोषणा पत्र के रूप में जनता की अदालत में प्रस्तुत करेंगे। लगातार मिल रहे सुझावों से पार्टी काफी उत्साहित है।

राज्य सरकार पर ये आरोप भी लगाए

शराबबंदी की घोषणा कर उलटे शराब की होम डिलीवरी शुरू की।

युवाओं को 10 लाख नौकरी का वादा था, नहीं दिया।

बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपये महीने लाख युवाओं को देना था, नहीं दिया।

महिला स्व सहायता समूहों को कर्ज माफी के नाम पर धोखा ।

रेडी टू ईट का संचालन करने वाली 22 हजार बहनों की नौकरी छीनी। बुजुर्ग माताओं को वृद्धा पेंशन नहीं दिया।

संविदाकर्मियों, अनियमित कर्मियों, विद्युत संविदा कर्मियों से वादाखिलाफी । दैनिक वेतनभोगी, विदया मितान, अतिथि शिक्षक, आंगनबाड़ी – मितानिन से अन्याय ।

समूचे छत्तीसगढ़ को सड़क पर ला दिया, सड़क पर उतरने मजबूर किया गया। किसानों के दो वर्ष के बकाये बोनस का भुगतान नहीं किया।

प्रदेश पर 1.50 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज लादा ।

मंडी टैक्स हटाने का वादा था, जबकि टैक्स दोगुना बढ़ाया। नया रायपुर के किसान लगातार सरकार के खिलाफ आन्दोलनरत हैं।

इन विफलताओं की ओर खींचा ध्यान

– आदिवासी इलाकों के 39 हजार से अधिक बच्चों की इलाज के अभाव में मौत ।

– 13 हज़ार से अधिक नवजात शिशु और 38 सौ से अधिक छोटे बच्चे-बच्चियों का निधन |

-संरक्षित पंडो जनजाति के सैकड़ों लोगों की बीमारी और कुपोषण मौत ।

प्रदेश में 67.2 प्रतिशत महिलाएं एनीमिक है। कुपोषण की दर 20 प्रतिशत। जुलाई 2021 तक 4 प्रतिशत की वृध्दि ।|

प्रदेश में 30 हजार से अधिक आत्महत्या दर्ज। इनमें से अधिकांश युवा हैं जिन्होंने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली। एक हजार के लगभग किसानों ने भी आत्महत्या की है।

16 लाख गरीबों का आवास छीना । पीएम आवास का राज्यांश नहीं दिया।

– प्रदेश की कानून-व्यवस्था बदहाल पांच हजार से अधिक दुष्कर्म के मामले।

– अजा-अजजा बच्चियों से दुष्कर्म में छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड बढ़ोतरी।

धान खरीदी पर ऐसी राजनीति

केन्द्रीय पूल में 86 लाख टन चावल खरीद का आदेश इससे एक करोड़ 30 लाख टन धान उपार्जित करना होगा जिसकी खरीदी केंद्र सरकार करेगी। इससे पहले बीते वर्ष 67 लाख मीट्रिक टन केन्द्रीय पूल में चावल खरीदी, लगभग 92 लाख मीट्रिक टन धान इस माध्यम से केंद्र खरीद रहा है। अभी तक धान खरीदी के मद में 74 हजार करोड़ से अधिक केंद्र ने दिया है, केवल 10 से 12 हजार करोड़ देकर कांग्रेस सरकार वाहवाही लूट रही है।

Social Share

Advertisement