- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम आज दे सकते हैं कांग्रेस से इस्तीफा
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता अरविंद नेताम आज दे सकते हैं कांग्रेस से इस्तीफा
1 year ago
47
0
रायपुर, 09 अगस्त 2023/ इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। इसी क्रम में आज पूरा प्रदेश आज विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है। आज कांग्रेस को बड़ा झटका मिल सकता है। विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष बचे हैं। ऐसे में पार्टियों में नेताओं की फेरबदल जारी है।
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कि आदिवासी समाज के जुड़े नेता अरविंद नेताम कांग्रेस छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कांग्रेस ने अरविंद नेताम को नोटिस भेजा था। इस मामले को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं है। आदिवासी समाज हमारी सरकार से खुश हैं। लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है।