- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM बघेल ने की दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात
CM बघेल ने की दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात
दुर्ग, 04 अगस्त 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर, बिलासपुर के बाद आज दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात के लिए भिलाई सेक्टर-6 के जयंती स्टेडियम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल में छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, राज गीत के साथ युवाओं से भेंट–मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही युवाओं का जोश दोगुना हो गया है। धुमाल और बैंड परफॉर्मेंस की धुन में उत्साहित युवाओं के “कका कका” के नारे से जयंती स्टेडियम गूंज उठा।
मुख्यमंत्री से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, मानपुर-मोहला-अंबागढ़-चौकी और दुर्ग जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागी भी शामिल हुए। यहां करीब पांच हजार युवाओं के बैठने की व्यवस्था बनाई गई है। मंच पर दो एलईडी स्क्रीन और पंडाल पर चार एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था है।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से लगातार रू-ब-रू हो रहे हैं। युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ के विकास की मुद्दे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात कर रहे हैं।
LIVE: “भेंट-मुलाकात – युवाओं के साथ” कार्यक्रम (जयंती स्टेडियम, भिलाई) #BhetMulakatWithYouth https://t.co/XEYnnmm6hQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2023