- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- स्वतंत्रता दिवस के लिए दिशा निर्देश जारी, CM बघेल पुलिस ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के लिए दिशा निर्देश जारी, CM बघेल पुलिस ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण
1 year ago
60
0
रायपुर, 28 जुलाई 2023/ 15 अगस्त को पुरे देश में धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 अगस्त के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अगस्त की सुबह 9 बजे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। पिछले कुछ वर्षो से कोरोना की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो रहे थे,लेकिन इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला, जनपद व पंचायत स्तर पर झंडोत्तोलन के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किए गये हैं। वहीं स्कूलों के लिए भी स्वतंत्रता दिवस बनाने का दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसमें प्रभात फेरी निकालने, स्कूली स्तर पर खेलकूद व सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है।